पीएम मोदी की अजमेर शरीफ के लिए भेजी चादर का गुरुग्राम में स्वागत
04:15 AM Jan 04, 2025 IST
गुरुग्राम, 3 जनवरी (हप्र)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती के 831वें उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह में भेजी चादर को लेकर शुक्रवार दोपहर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ ईदगाह मस्जिद गुरुग्राम पहुंचे।
Advertisement
यहां भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन के नेतृत्व में लोगों व नेताओं ने उनका स्वागत किया। जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि पीएम प्रधानमंत्री मोदी सर्वधर्म, सभी मजहबों की कद्र करते हैं। वे हर वर्ष इस मौके पर चादर भेजते हैं। ये हमारा सौभाग्य है कि यह जिम्मेदारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को सौंपी जाती है। इस बार भी अल्पसंख्यक केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू व उनके नेतृत्व में इसकी जिम्मेदारी मिली है। जाकिर हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा देश के अमन-चैन व विकास के लिए हर वर्ष अजमेर शरीफ स्थित दरगाह में चादर भिजवाई जाती है।
Advertisement
Advertisement