मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम माेदी ने संगम में किया स्नान

05:00 AM Feb 06, 2025 IST
प्रयागराज में बुधवार को संगम में डुबकी लगाते पीएम नरेंद्र मोदी। -प्रेट्र

हरि मंगल, 5 फरवरी (महाकुंभ नगर)

Advertisement

प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम में स्नान और पूजन किया। वह लगभग एक घंटे तक कुंभ क्षेत्र में रहे। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अरैल के वीआईपी घाट से मोटरबोट द्वारा संगम नोज पहुंचे। उन्होंने संगम घाट से कुछ दूरी पर अकेले स्नान किया। कुछ देर तक रुद्राक्ष की माला से जाप किया और सूर्य को अर्घ्य दिया। संगम नोज पर ही तीर्थ पुरोहितों ने विधिवत पूजा करवायी। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘महाकुंभ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की।’

Advertisement
Advertisement