For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम बोले- मोदी वादा करता है तो निभाता है

05:00 AM Jan 14, 2025 IST
पीएम बोले  मोदी वादा करता है तो निभाता है
जम्मू-कश्मीर में ज़ेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीप में टनल का निरीक्षण करते हुए। -प्रेट्र
Advertisement
श्रीनगर, 13 जनवरी (एजेंसी)
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग (सोनमर्ग सुरंग) का उद्घाटन किया। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण यह सुरंग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में संपर्क को कायम रखेगी।

उद्घाटन के अवसर पर आयोजित एक जनसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, 'मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द आप जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया गया अपना तीसरा वादा पूरा करेंगे, जो राज्य का दर्जा बहाल करना है।' वहीं, मोदी ने दर्जा बहाल करने की मांग का जिक्र किए बगैर कहा, 'आज मुझे सोनमर्ग सुरंग, देश एवं आपको सौंपने का मौका मिला है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख की एक और बहुत पुरानी मांग आज पूरी हुई है। आप पक्का मानिए, ये मोदी है, वादा करता है तो निभाता है। हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं।'

Advertisement

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का ताज है और वह चाहते हैं कि यह और भी सुंदर एवं समृद्ध बने। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल है और हमने इसका पर्यटन पर असर देखा है। कश्मीर आज विकास की नयी गाथा लिख ​​रहा है।

सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों व श्रमिकों से मुलाकात भी की। उन्होंने पिछले वर्ष 20 अक्तूबर को सुरंग के पास हुए आतंकवादी हमले में मारे गये सात लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement