मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएम ने महिलाओं को दिखाई आत्मनिर्भर बनने की राह : आरती राव

04:50 AM Dec 06, 2024 IST
सोनीपत के गन्नौर में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का स्वागत करते विधायक देवेंद्र कादियान। मंच पर मौजूद हैं विधायक निखिल मदान, देवेंद्र कौशिक व अन्य। -हप्र
सोनीपत/गन्नौर, 5 दिसंबर (हप्र)
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई है। उनके नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की जिनका लाभ लेकर आज हमारी महिलाएं शिक्षा, व्यापार, खेल व अन्य सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। कैबिनेट मंत्री आरती राव बृहस्पतिवार को सोनीपत और गन्नौर 9 दिसंबर को पानीपत में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का निमंत्रण देने पहुंची थीं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की राह में एक और कदम आगे बढ़ाने के लिए 9 दिसंबर को पानीपत पहुंच रहे हैं। इसलिए प्रदेश की हर महिला का दायित्व बनता है कि हम कार्यक्रम में पहुंचकर महिलाओं के विकास के प्रति प्रधानमंत्री के इरादों को मजबूती प्रदान करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि पानीपत वहीं धरती है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान की शुरूआत की थी, जो अभियान बाद में पूरे देश में जनआंदोलन बना था। जिसका परिणाम आज हमारे सामने है कि आज देश व प्रदेश में बेटियों की संख्या बढ़ी है। इस अभियान ने समाज की सोच को बदल के रख दिया है आज हर इंसान बेटों व बेटियों को समान अधिकार देने का प्रयास करता है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को एक बार फिर पानीपत की धरती से महिलाओं के हित में ‘बीमा सखी योजना’ की शुरूआत करेंगे। इस योजना से प्रदेश की महिलाओं को एलआईसी बीमा कंपनी का एंजेंट बनने का मौका मिलगा। इस योजना के तहत एजेंट बनने वाली महिलाओं को पहले साल 7 हजार रुपये प्रति महीना, दूसरे साल 6 हजार तथा तीसरे साल 5 हजार रुपये प्रति महीना आर्थिक सहायता के साथ-साथ बीमा पॉलिसी करने पर इंसेंटिव भी मिलेगा। सोनीपत से विधायक निखिल मदान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 9 दिसंबर को शुरू की जाने वाली बीमा सखी योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व आर्थिक मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को आश्वस्त किया कि सोनीपत विधानसभा से ज्यादा से ज्यादा महिलाएं कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानमंत्री के इरादों को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगी। गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान ने बीमा सखी योजना का स्वागत करते हुए कहा कि महिलाओं के विकास के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए गए क्रांतिकारी फैसले से हमारी महिलाओं और बहनों के जीवन में परिवर्तन आएगा। इस योजना से उनको रोजगार मिलगा और वे आत्मनिर्भर बनेंगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र कौशिक, आजाद नेहरा, जिला महामंत्री नवीन मंगला व निशांत छौक्कर, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनिया मोर, नीरज आत्रेय, मनोज जैन, कुलदीप वत्स मौजूद रहे।
Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement