पीएम दौरे के बाद ही चंडीगढ़ लाए जाएंगे लॉरेंस के गुर्गे
एस अग्निहोत्री/कुमार मुकेश
मनीमाजरा (चंडीगढ़)/हिसार, 2 दिसंबर
चंडीगढ़ के दो क्लबों के बाहर हुए बम धमाकों के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को चंडीगढ़ पुलिस तीन दिसंबर के पीएम दौरे के बाद ही हिसार से गिरफ्तार कर चंडीगढ़ लायेगी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का चंडीगढ़ का दौरा है, जिस कारण पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यस्त है। तीन दिसंबर के बाद कभी भी आरोपियों को हिसार से गिरफ्तार कर चंडीगढ़ लाया जा सकता है जिसके बाद पूछताछ में धमाकों की पूरी परतें खुलेंगी और आरोपियों के यहां और क्या-क्या टारगेट थे, इसका भी पुलिस पता लग पायेगा।
उधर, हिसार एसटीएफ ने इन धमाकों के बाद काबू आए आरोपी विनय कालवानी और अजीत सहरावत से पूछताछ की है। इसमें पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस समय अपराध की दुनिया में अपने टारगेट पूरा कराने के लिए कॉलेज स्टूडेंट्स को चुन रहा है। छोटी मोटी रकम देकर उनसे बड़ी वारदात कराई जा रही हैं। वहीं, पता चला है कि चंडीगढ़ क्लब के बाहर जो बाइक लेकर ये दोनों गए थे वह भी चंडीगढ़ से ही चोरी हुई थी। अजीत और विनय को चंडीगढ़ में ब्लास्ट करने के बाद राजस्थान में फरारी काटने के लिए गैंग के गुर्गों ने एक ठिकाना बताया था, लेकिन दोनों राजस्थान न जाकर पहले हिसार आ गए।
सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ के दो क्लबों के बाहर बम धमाके करने के बाद लॉरेंस गैंग का अगला टारगेट गुरुग्राम के पब थे। इन पब के मालिकों को लॉरेंस गैंग ने धमकी भी दे रखी है कि वे चंडीगढ़ की तरह उनके यहां भी धमाके करेंगे।
लॉरेंस के गुर्गे अस्पताल से डिस्चार्ज, हिसार पुलिस ने किया गिरफ्तार : शुक्रवार को हिसार के पीरांवाली गांव में एनकाउंटर के बाद काबू किए गए लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों को सोमवार को हिसार के सामान्य अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद हिसार पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को चंडीगढ़ पुलिस व हिसार एसटीएफ की टीम पर किए गए जानलेवा हमला के मामले में गिरफ्तार किया है। हिसार पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि देवा गांव निवासी विनय और खरड़ अलीपुर गांव निवासी अजीत को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है और जिन हथियारों से पुलिस पर हमला किया था, वह किन से लेकर आए थे, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा उनके अन्य हथियारों व साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। दोनों को मंगलवार को हिसार की अदालत में पेश किया जाएगा जहां से उनको पूछताछ व हथियार बरामदगी के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। एसटीएफ के उप निरीक्षक अशोक ने बताया कि सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ बम विस्फोट के मुख्य आरोपी विनय और अजीत हिसार के पीरांवाली गांव के पास मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दिए हैं और उनके पास हथियार भी है। उप निरीक्षक संदीप ने दोनों को चेतावनी दी और आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन दोनों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जो उप निरीक्षक संदीप व उप निरीक्षक अनूप की बॉडी प्रोटेक्शन जैकेट पर गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की और दोनों आरोपी पांवों में गोली लगने से घायल हो गए। बाद में दोनों आरोपियों को प्राथमिक चिकित्सा दिलवाने के लिए तुरंत सामान्य अस्पताल हिसार में दाखिल करवाया।
दोनों बदमाश राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी : मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अजीत नेशनल लेवल पर सर्कल कबड्डी खेल चुका है और विनय भी नेशनल लेवल कबड्डी खेल चुका है। अजीत पर आर्म्स एक्ट का एक मामला पहले भी दर्ज है। विनय जाट कालेज से बीए की पढ़ाई कर चुका हैं। विनय पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। दोनों खेल को छोड़कर अब अपराध की दुनिया में शामिल हुए।