For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम की हिसार रैली में हांसी से पहुंचेंगे 7000 लोग : विनोद भ्याना

05:00 AM Apr 07, 2025 IST
पीएम की हिसार रैली में हांसी से पहुंचेंगे 7000 लोग   विनोद भ्याना
Advertisement
हांसी, 6 अप्रैल (निस)विधायक विनोद भ्याना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल को हिसार में रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि हांसी विधानसभा क्षेत्र से रैली में 7000 से अधिक लोग भाग लेंगे। विधायक रविवार को लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में रैली की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
Advertisement

बैठक में रैली को सफल बनाने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई। इसमें से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार में स्थित महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे, जो क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

उन्होंने बताया कि हांसी हलके से रैली में भाग लेने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनसंपर्क अभियान तेज करें और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रैली में पहुंचाने के लिए प्रेरित करें।

Advertisement

विधायक ने कहा कि यह रैली सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विकास के एक नए युग की शुरुआत है। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से न केवल क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा, बल्कि इससे व्यापार, निवेश एवं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बैठक में मौजूद सभी ने एकमत होकर रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

Advertisement
Advertisement