हिसार, 12 अप्रैल (हप्र)हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए बनाए गए पंडाल में प्रशासन ने 48 सेक्टर बनाए और प्रत्येक सेक्टर में करीब एक-एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इन्हीं 48 सेक्टर में से सबसे आगे के दो सेक्टर वीआईपी और वीवीआईपी के लिए निर्धारित किए गए हैं। प्रशासन को उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोग आएंगे और इतने ही लोगों के लिए खाने के पैकेट की व्यवस्था भी की गई है।उपायुक्त अनीश यादव ने एयरपोर्ट पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कार्यक्रम में करीब 1800 बसों और दो हजार से ज्यादा अन्य वाहनों के आने की उम्मीद है, जिनके लिए कई एकड़ क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था की है। इसके अलावा आंधी के कारण पंडाल का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसको युद्ध स्तर पर कार्य करके ठीक करवा लिया गया है। मौसम की आगे की अपडेट के अनुसार कार्य योजना बनाई जा रही है।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हिसार जिले से 15 हजार के करीब लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसी प्रकार अन्य जिलों से भी लोग आएंगे और पंडाल में 45 से 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और पहली वाणिज्यिक उड़ान अयोध्या के लिए रवाना करेंगे।