पीएमश्री राजकीय विद्यालय बडनपुर ने मनाया वार्षिक उत्सव
नरवाना, 31 मार्च (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडनपुर में अपना वार्षिक उत्सव मनाया। विद्यालय प्राचार्य संजय चौधरी ने बताया कि इसमें कला के क्षेत्र में, खेलकूद के क्षेत्र में, एनएमएमएस में, सुपर 100, बुनियाद में, मैथ क्विज में, कविता पाठ प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गगनदीप, धर्मपाल सिंह, हरिंदर सिंह, एमसी के प्रधान नानूराम एवं प्रधानाचार्य ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप दीप प्रज्वलित करके किया गया। मंच का बहुत सुंदर संचालन नरेंद्र शर्मा पीजीटी हिंदी ने किया। विद्यालय परिवार के सदस्य तथा मुख्य अतिथि सरपंच गगनदीप एसएमसी के प्रधान नानूराम हरेंद्र सिंह धर्मपाल सिंह ने खेल क्षेत्र में राज्य स्तर पर प्रदर्शनी करने वाले राहुल, मोहित, शुभम, नैंसी, अंजलि को, एनएमएमएस स्कॉलरशिप में चयनित होने वाले 8 विद्यार्थी दीक्षा, सौरभ, शुभम, वंश, दीपिका, अदिति, नीरू, प्रियंका को, सुपर 100 में लेवल 1 पास करने वाले 7 विद्यार्थी मनीष, शुभम, प्रिया, नितिन, दीप, अंजलि, दीक्षा को, बुनियाद परीक्षा लेवल 2 को पास करने वाले 11 विद्यार्थी मिलन, नितिन, रौनक, सौरव, शुभम, वंश, सुमित, मनप्रीत, दीक्षा, अदीक्षा प्रियंका को रेखा चित्र कला में अनीशा, प्रिंस को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, मैथ क्विज में जिला में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों दीक्षा, शुभम, वंश एवं कविता पाठ में जिले में प्रथम आने वाली इंदिरा को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
प्रिंसिपल संजय चौधरी ने अपने अभिभाषण में कहा कि विद्यालय एनएमएमएस मैं जिले में द्वितीय स्थान पर रहा, सुपर हंड्रेड में जिले में प्रथम स्थान पर रहा, बुनियाद में जिले में प्रथम स्थान पर रहा, मैथ क्विज में जिले में प्रथम स्थान पर रहा। प्रिंसिपल संजय चौधरी ने सभी गांववासियों का एवं मुख्य अतिथि सरपंच गगनदीप का आभार प्रकट किया।