मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएनबी रिटायरीज एसोसिएशन ने मुख्य प्रबंधक को किया सम्मानित

06:00 AM May 17, 2025 IST
जगाधरी की न्यू ग्रेन मार्केट पीएनबी शाखा के मुख्य प्रबंधक सुभाष चंद को सम्मानित करते एसोसिएशन के सदस्य।  -हप्र

जगाधरी, 16 मई (हप्र)

Advertisement

ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक रिटायरीज एसोसिएशन के जिला उप प्रधान अनिल पराशर ने बताया कि शुक्रवार को एसोसिएशन ने न्यू ग्रेन मार्केट की पीएनबी शाखा के मुख्य प्रबंधक सुभाष चंद को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के केन्द्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा, प्रधान चमन लाल कैन्से, अध्यक्ष एसपी काम्बोज मौजूद रहे। पंजाब नेशनल बैंक की शाखा न्यू ग्रेन मार्केट के मुख्य प्रबंधक सुभाष चन्द ने आज ही कार्य भार संभाला है। एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें बताया कि यमुनानगर में एसोसिएशन के 380 सदस्य हैं, जिनके वेलफेयर के लिए शाखाओं व मंडल कार्यालय में कार्यरत स्टाफ के सहयोग से काम किए जाते हैं। अतः उनसे भी सहयोग के लिए निवेदन किया गया। मुख्य प्रबंधक सुभाष चन्द ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर सेवा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news