मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएनबी बैंक के अधिकारियों ने किया प्रदर्शन

05:59 AM Jul 01, 2025 IST
पानीपत में मंडल कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते पीएनबी के अधिकारी। -हप्र

पानीपत, 30 जून (हप्र)
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार शाम पीएनबी मंडल कार्यालय पानीपत के सामने बैंक अधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के मंडल सचिव जितेंद्र सरदाना ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक के चंडीगढ़ अंचल के सभी 9 मंडलों के कार्यालयों के सामने सोमवार शाम प्रदर्शन किया गया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रबंधन की जिद के कारण यह आंदोलन पिछले 32 दिनों से पूरे अंचल में चल रहा है। उन्होंने बैंक अधिकारियों की मांगें अंचल प्रमुख को पत्र द्वारा अवगत करवा दी गई हैं। मुख्य मांगों में मंडल में अधिकारियों की कमी, कृषि अधिकारियों को कंप्यूटर मुहैया करवाना, छुट्टी देने में आनाकानी करना, प्रधान कार्यालय की नीति के अनुसार काम न करना आदि शामिल है।

प्रदर्शन में प्रियंका भारद्वाज, नवीन फोगाट, रजनीकांत वशिष्ठ, विजय इंदौरा एवं विभिन्न शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement