मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीएनबी परिसर में ग्राहकों के लिए लगाया आंखों का फ्री चैकअप कैम्प

05:16 AM Jun 05, 2025 IST
यमुनानगर के पीएनबी बैंक की शाखा गोबिंद पुरी रोड के परिसर में आयोजित कैंप में आंखों की जांच करते डॉक्टर। -हप्र

यमुनानगर, 4 जून (हप्र)
आज पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स एसोसिएशन करनाल यूनिट के द्वारा बैंक की शाखा गोबिंद पुरी रोड यमुनानगर के परिसर में ग्राहकों के लिए आंखों का फ्री चैकअप कैम्प लगाया गया। शाखा प्रबन्धक व आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि कैम्प में आंखों का चैकअप आई-क्यू सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल यमुनानगर की डा. सीमा आंचल गोयल व उनकी टीम जिसमें रविन्द्र सिंह मैनेजर, राजिन्द्र रातूरी कार्पोरेट मार्केटिंग, मनोज कुमार ओपटोमैटरिस्ट, सूरज ट्रेनी ओपटोमैटरिस्ट, वरुण, दीपक भारती मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ने किया।

Advertisement

कैम्प का उद्घाटन मुख्य अतिथि जगजीत सिंह सर्कल हैड, पंजाब नेशनल बैंक करनाल ने किया। कैम्प में 100 से अधिक लोगों की आंखों का फ्री चैकअप किया गया तथा सभी को फ्री आई ड्राप्स दी गयी।

आफिसर्स एसोसिएशन करनाल के सर्कल सक्रेट्री उमेश भाटिया, प्रधान कपिल ने कहा कि उनकी एसोसिएशन इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है। कैम्प में रवि रंजन सहायक महा प्रबन्धक, प्रवीण अजमानी अग्रणी जिला प्रबन्धक, रंजन रावत, शिव भगत, सतिन्द्र राठौर, आफिसर्स एसोसिएशन के सदस्य विकास शर्मा, सुखदेव, विनय, रोहताश, अनिल व अन्य शाखाओं के प्रबन्धक भी उपस्थित रहे। पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स व रिटायरीज़ एसोसिएशन यूनिट यमुनानगर के सदस्य आरके वोहरा, चमन लाल कैन्से, सुरेश कांबोज, अनिल प्राशर, नरेन्द्र कपूर, चन्द्रमणी, एम पी कालड़ा, जरनैल सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement