For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएनजी गैस पाइप लाइन में लगी आग, दो घंटे रहा दहशत का माहौल

04:30 AM Apr 18, 2025 IST
पीएनजी गैस पाइप लाइन में लगी आग  दो घंटे रहा दहशत का माहौल
Advertisement

गुरुग्राम, 17 अप्रैल (हप्र)
गुरुग्राम के वजीराबाद रोड के पास बृहस्पतिवार को पीएनजी गैस पाइप लाइन में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि करीब 40 फुट ऊंची लपटें उठने लगी। लोगों ने आग की सूचना फायर विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस भी चारों तरफ तैनात हो गई और लोगों की आवाजाही को रोक दिया।

Advertisement

वजीराबाद रोड पर हरियाणा सिटी गैस प्राइवेट लिमिटेड की गैस पाइप लाइन ग्रीन बेल्ट से गुजर रही है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 2.10 बजे सेक्टर-29 स्थित फायर स्टेशन पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि दो गाड़ियों में आग लगी है, लेकिन घटना स्थल पर जाकर पता लगा कि आग पीएनजी गैस की पाइप लाइन से लीक होने के कारण लगी है। दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि उन्हें यहां पर खड़ी हुई गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी। गैस में आग लगी हुई है इस बारे में कुछ नहीं बताया गया लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो मामला कुछ और निकला। इसके लिए फिर उन्हें पानी के साथ-साथ केमिकल का भी प्रयोग करना पड़ा। उन्होंने बताया कि आग कहीं फैल न जाए इसलिए हरियाणा सिटी गैस प्राइवेट लिमिटेड को भी फोन किया गया और इसकी सप्लाई बंद कराई गई। आसपास के घरों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यातायात को भी रोक दिया गया।

Advertisement

फायर कर्मी सहित तीन पुलिसकर्मियों को भी मामूली रूप से झुलसने की सूचना है, लेकिन उनकी स्थिति ठीक है। घटना समाप्त होने के बाद मौके पर खड़े हुए और जले हुए दोनों वाहनों को चेक किया गया तो उसमें कोई आदमी नहीं था। यह अभी पता नहीं लग पाया है कि वहां वाहन क्यों खड़े हुए थे। क्या ठीक-ठाक थे या पहले ही कंडम अवस्था में थे।

Advertisement
Advertisement