For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिहोवा में अस्पताल की हालत जर्जर, सुविधाएं नदारद

04:47 AM May 13, 2025 IST
पिहोवा में अस्पताल की हालत जर्जर  सुविधाएं नदारद
पिहोवा में सोमवार को विश्राामगृह में चिकित्सा सुविधा के बारे में बात करते विधायक मनदीप चट्ठा। -निस
Advertisement

पिहोवा, 12 मई (निस)
लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। हलके के लोगों को जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। विधायक मनदीप चट्ठा ने लोगों की समस्याएं सुनी और यह बात कही। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। इससे पहले भी उन्होंने विधानसभा में अनेक मुद्दे उठाए थे, जिनका समाधान सरकार द्वारा किया जा रहा है। अब वह चिकित्सा सुविधा को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल की दुर्दशा हो रही है। अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है। इतना ही नहीं एक्स-रे मशीन अल्ट्रासाउंड सहित अनेक जरूरी सुविधाएं नदारद हैं। लाखों रुपए की लागत से बनाया गया ऑक्सीजन प्लांट भी बंद पड़ा है। अस्पताल एक दिखावे की वस्तु बना हुआ है। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए वे विधानसभा में आवाज उठाएंगे तथा इस बारे में मुख्यमंत्री से मिलकर भी अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को भरने के लिए मांग करेंगे। पिहोवा शहर के लिए पुराने अस्पताल में ही प्राइमरी हेल्थ सेंटर का भवन व वहां पर डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर भी वह मुख्यमंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से बात करेंगे। विधायक ने कहा कि इन दिनों धार्मिक नगरी पिहोवा शहर की पूरी तरह से दुर्दशा हो रही है। शहर में घूम रहे आवारा पशुओं के कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement