मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिहोवा को जिला बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञाापन

05:04 AM Dec 13, 2024 IST

पिहोवा, 12 दिसंबर (निस)
पिहोवा को जिला बनाने की मांग को लेकर यहां के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ओएसडी भारत भूषण भारती को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पिहोवा को जिला बनाने की अपील की गई। ज्ञापन में स्थानीय नेताओं और लोगों ने पिहोवा के विकास और प्रशासनिक महत्व को रेखांकित किया और कहा कि पिहोवा को जिला बनाए जाने से प्रशासनिक सेवाएं अधिक कुशल और सुगम हो जाएंगी। इससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सरकारी सेवाएं और सुविधाएं मिल सकेंगी। ज्ञापन में कहा गया है कि पिहोवा ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। जिला बनाने से यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे आर्थिक विकास होगा। पिहोवा में राइस शेलर उद्योग और अन्य व्यवसायों के विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। जिला बनने से क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। ज्ञापन में कहा गया कि पिहोवा का राष्ट्रीय राजमार्गों और पड़ोसी राज्यों से सीधा संपर्क है। इसे जिला बनाने से क्षेत्र का व्यापार और परिवहन नेटवर्क और मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि जिला बनने के बारद पिहोवा दिन दाेगुना रात चौगुनी तरक्की करेगा। ज्ञापन लेने के बाद मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। पिहोवा के नागरिकों ने उम्मीद जताई कि उनकी वर्षों पुरानी मांग जल्द पूरी होगी और पिहोवा को एक नया जिला घोषित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement