मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिचौपा खनन क्षेत्र में पत्थर खिसका गाड़ी क्षतिग्रस्त, चालक घायल

04:08 AM Jan 03, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव पिचौपा कलां के माइनिंग जोन में हादसे की जानकारी लेने पहुंचे एसडीएम सुरेश दलाल व अन्य अधिकारी। -हप्र

चरखी दादरी, 2 जनवरी (हप्र)
गांव पिचौपा कलां स्थित माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ से पत्थर गिरने से हादसा हो गया। इस हादसे में एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है जबकि चालक भी घायल हुआ है। ग्रामीणों द्वारा हादसे का कारण अवैध माइनिंग बताया गया है, जबकि माइनिंग संचालक ने इसे अफवाह बताते हुए उनकी माइनिंग को बदनाम करने की बात कही है। सूचना मिलने पर अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ मौके का मुआयना किया है।

Advertisement

चरखी दादरी के गांव पिचौपा कलां के माइनिंग जोन में बृहस्पतिवार को हादसे की जानकारी देते ग्रामीण। -हप्र

बृहस्पतिवार अलसुबह गांव पिचौपा कलां के माइनिंग क्षेत्र में पत्थर गिरने से हादसा हो गया। इस दौरान गाड़ी चालक पिचौपा कलां निवासी सुभाष के पैर में चोट लगी है, जिससे वह घायल हो गया। घायल को भिवानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे पिचौपा कलां के ग्रामीणों ने हादसे को लेकर रोष जताया और माइनिंग कंपनी पर अवैध माइनिंग के आरोप लगाये। ग्रामीण संजय, राजेश व विकास आदि ने कहा कि वे कई बार विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अधिकार इस पर संज्ञान नहीं लेते जिसके चलते हादसे हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि अवैध तरीके से माइनिंग किए जाने के कारण रात के समय पहाड़ खिसक गया जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और एक गाड़ी चालक का पैर कट गया है।

Advertisement

अधिकारी पहुंचे मौके पर

हादसे की सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार को बाढ़ड़ा एसडीएम सुरेश दलाल, एसएचओ दिलबाग सिंह, वन विभाग, लेबर डिपार्टमेंट, माइनिंग विभाग आदि टीमें मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
एसडीएम सुरेश दलाल ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पहाड़ खिसकने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है। पत्थर गिरा है जिससे एक चालक को चोट लगी है। वहीं एसएचओ दिलबाग सिंह ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया है, मामले की जांच की जाएगी।

नहीं हुई पहाड़ खिसकने जैसी घटना : संचालक

माइनिंग संचालक सुधीर तंवर ने बताया कि वह राकेश बेनीवाल के साथ माइनिंग में पार्टनर है। यहां पर पहाड़ खिसकने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। एक पत्थर गिरा है जो वहां खड़ी गाड़ी पर गिर गया है जिससे वह क्षतिग्रस्त हुआ है इसके अलावा चालक को पैर में चोट आई है । उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पहाड़ खिसकने, कई गाड़ियां दबने, चालक के पैर कटने आदि की अफवाह फैलाई गई। कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए उनकी माइनिंग को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर लिया है इस प्रकार का कुछ भी नहीं मिला है।

Advertisement