मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पिंजूपुरा आईटीआई का किया दौरा, जनता दरबार लगा की जन सुनवाई

06:00 AM Jun 21, 2025 IST
कलायत में लगाए जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते सांसद नवीन जिंदल। -निस

कलायत, 20 जून (निस)

Advertisement

कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल मंगलवार को कलायत पहुंचे। उन्होंने पिंजूपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्रों से मुलाकात की। संस्थान का निरीक्षण कर समस्याएं जानीं। सांसद जिंदल का प्रधानाचार्य भूपेन्द्र पाल सिंह, पूर्व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा और उपमंडल अधिकारी अजय हुड्डा ने स्वागत किया। सांसद नवीन ने कहा कि कौशल भारत कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडे में शामिल है। स्किल इंडिया को अपनाकर ही 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा किया जा सकता है। युवाओं को स्किल आधारित शिक्षा देकर बेरोजगारी दूर की जाएगी। सांसद ने बताया कि गांव बहलोलपुर स्थित आईटीआई को महात्मा ज्योतिबा फुले इंटरनेशनल स्किल सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री के विजन और अपने चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। इसके बाद सांसद नवीन जिंदल लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में खुले दरबार में पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते दिये कि जनता की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाए। मौके पर पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, जयदीप राणा, राजीव राजपूत, डाॅ. प्रीतम कौलेखां, नरेंद्र जुलानी खेड़ा, तुषार ढांडा वीरेंद्र राणा, नरेश ढांडा किठाना, मैनपाल राणा, धर्मपाल धीमान, महिपाल राणा दुमाड़ा व कर्मवीर सिसोदिया मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news