पालिका हाउस की बैठक में 24 एजेंडों पर लगी मुहर, 8 से 9 करोड़ के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति
शाहाबाद मारकंडा, 7 मई (निस)
नगरपालिका शाहाबाद के हॉल में बुधवार को आयोजित हाउस की सामान्य बैठक में कुल 24 एजेंडों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। बैठक में 19 पार्षदों में से केवल 8 पार्षद और नपा प्रधान गुलशन कवात्रा ही उपस्थित रहे, जबकि उपप्रधान भाविका कवात्रा सहित 11 पार्षद गैरहाजिर रहे।
नगरपालिका सचिव बम्बूल मलिक ने जानकारी दी कि नियमानुसार बैठक के लिए एक-तिहाई सदस्यों की उपस्थिति पर्याप्त होती है, जो पूरी हो गई थी। इसी आधार पर बैठक को वैध मानते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान गुलशन कवात्रा ने की, जबकि विधायक रामकरण काला बैठक में उपस्थित नहीं थे। उनकी सीट पर भाजपा नेता सुभाष कलसाना मौजूद रहे, जिस पर बाद में विवाद खड़ा हो गया।
बैठक के समापन पर प्रधान गुलशन कवात्रा ने बताया कि इस सामान्य बैठक में लगभग 8 से 9 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। शहर के 19 वार्डों में 10-10 लाख रुपये की लागत से मुरम्मत और विकास कार्य करवाए जाएंगे। साथ ही, मानसून से पहले नालियों की सफाई और रात्रिकालीन सफाई के लिए विशेष टेंडर जारी करने की घोषणा भी की गई।
शहर का सौंदर्य बढ़ाने हेतु चार स्वागत द्वार बनाए जाएंगे और खत्तरवाड़ा मोहल्ले में नाले की जर्जर स्थिति को सुधारने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, बराड़ा रोड से डिस्पोजल प्लांट तक नाला निर्माण के अधूरे पड़े प्रोजेक्ट को लगभग 75 लाख रुपये की लागत से पूरा करने की मंजूरी दी गई। वार्ड-9 और 13 में नए ट्यूबवेल लगाने हेतु पब्लिक हेल्थ विभाग को भूमि उपलब्ध करवाने पर भी सहमति बनी।
बैठक में एमई सतिंदर, एसआई नरिंदर, तथा पार्षद अमृत लाल, जसबीर सैनी, मीनाक्षी शर्मा, निशा ठकुराल, इशू सचदेवा, आरती गुप्ता, ऋतु शर्मा और नीरज मट्टू सहित नगरपालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक को लेकर विधायक रामकरण काला ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि मुझे इस बैठक के लिए आमंत्रित ही नहीं किया गया। मेरी अनुपस्थिति में भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने मेरी सीट पर बैठकर नियमों का उल्लंघन किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सदस्यों के अलावा किसी अन्य को बैठक में बैठने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अब उच्चाधिकारियों से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे।