पालिका चुनावों में कांग्रेस करेगी आजाद प्रत्याशियों का समर्थन : सुरेश रोड़
कैथल, 23 फरवरी (हप्र)
जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक जिला संयोजक सुरेश रोड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधायक देवेंद्र हंस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बैठक में सुरेश रोड़ और देवेंद्र हंस के साथ-साथ जिला सहसंयोजक हाकम सिंह सीड़ा, नाहर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुधीर मेहता, राममेहर करोड़ा, मोहिंदर सिंह, नरेंद्र शर्मा, तरसेम गर्ग, विक्रम हरिगढ़, कननूराम वाल्मीकि, जिला प्रेस सचिव प्रेम धीमान और बीएलए पूूंडरी रणदीप टाया, पूंडरी से पार्टी के कार्यकर्ता ईश्वर सिंह जांगड़ा और शमशेर ट्योंठा आदि हाजिर रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से जिले की तीनों नगर पालिका सीवन, पूूंडरी और कलायत में बीजेपी के घोषित उम्मीदवारों को हराने में सक्षम स्थानीय आजाद प्रत्याशियों को पार्टी समर्थन देने का फैसला लिया गया। इस कार्य के लिए जिला सहसंयोजकों और जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की चुनावी जिम्मेदारियां भी मौके पर ही निर्धारित कर दी गई।