पार्षद राजेश सिसोदिया ने छोड़ी कांग्रेस, चेयरपर्सन सुरभि गर्ग से की मुलाकात
कैथल, 18 दिसंबर (हप्र)
नगर परिषद के वार्ड-22 से पार्षद राजेश सिसोदिया ने कांग्रेस छोड़ दी। उन्होंने कांग्रेस कमेटी की डीएनटी सैल एचपीसीसी के उप्रपधान पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा निजी कारणों के चलते दिया है। पार्षद राजेश सिसोदिया ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इस्तीफा भेजकर यह जानकारी दे दी है। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्षद राजेश ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। अब विधानसभा चुनाव के बाद निजी कारणों के चलते पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने के बाद नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग से मुलाकात की है। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि पार्षद राजेश सिसोदिया ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। पार्षद ने उनसे मुलाकात की है। पार्षद के साथ वार्ड में करवाने जाने वाले विकास कार्यों के साथ चर्चा हुई है। पार्षद राजेश को भाजपा की सदस्यता दिलवाने बारे जल्द ही भाजपा के जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ से बातचीत की जाएगी। इसके बाद संगठन को जो फैसला होगा उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।