पार्ट टाइम काम का झांसा देकर नर्सिंग अटेंडेंट से ठगे 6.54 लाख
रेवाड़ी, 1 जनवरी (हप्र)
सफदरजंग अस्पताल के नर्सिंग अटेंडेंट का झांसे में लेकर शातिर बदमाशों ने उससे 6.54 लाख रुपये ठग लिये।
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बटोड़ी के उमेश सिंह ने कहा कि वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है। कुछ माह पूर्व उसके टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था, जिस पर पार्ट टाइम काम कर मोटा मुनाफा दिलाने की बात कही गई थी। वह उनके झांसे में आ गया और प्राप्त लिंक को खोलकर अपना खाता खोल लिया। खाता खोलने के बाद उसे बताया कि उनकी कंपनी सोना, चांदी का व्यापार करती है। सोने-चांदी को प्रमोट करने पर उन्हें कमीशन दिया जाएगा। सर्वप्रथम 7 हजार के बदले उसे 14050 रुपये का मुनाफा दिखाया गया। फिर 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने पर उसे 19135 रुपये लाभ के रूप में दर्शाए गए।
वह उनके चंगुल में फंस गया और धीरे-धीरे कर आरोपियों ने उससे 654772 रुपये ट्रांसफर करवा लिये। जब उसने मुनाफे की राशि निकालने के लिए प्रयास किया तो उससे जमा राशि का 50 प्रतिशत जमा कराने को कहा गया। जिससे उसे ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।