हिसार, 16 अप्रैल (हप्र)इनेलो की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सिरसा रोड स्थित ताऊ देवीलाल सदन में किया गया, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर मंथन किया गया। इस दौरान डबवाली से विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला, राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान व इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।इस दौरान आदित्य चौटाला ने कहा कि पार्टी की ताकत जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में निहित है। हम सभी को एकजुट होकर संगठन को और मजबूत बनाना होगा। हमें बूथ स्तर पर संगठन को सक्रिय करने, युवाओं को जोडऩे और जन समस्याओं को प्राथमिकता से उठाना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतपाल काजला ने की।