पार्टनरशिप फर्म में एक करोड़ का गबन
कैथल, 2 जनवरी (हप्र)
पार्टनरशिप फर्म में धोखाधड़ी कर एक करोड़ से अधिक का गबन करने व आत्महत्या की धमकी देने पर ढांड थाना पुलिस ने दंपति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, ढांड पुलिस को दी अपनी शिकायत में धर्मबीर निवासी गांव छारपुरा तहसील थानेसर ने कहा कि बलविंद्र सिंह ने उसके पास आकर बताया कि उन्होंने गांव कौल में दो ईंट-भट्ठे लीज पर ले रखे हैं। उसने उसे चलाने का मुख्तारनामा व अन्य कागजात दिखाए और बताया कि एक लाइसेंस उसकी पत्नी के नाम पर है, वह दूसरा उसके नाम पर है। पूंजी न होने के कारण वह भट्ठा चलाने में असमर्थ है। उसने भट्टे में पार्टनरशिप कर पूंजी लगाने के लिए कहा। उसने उनकी बातों में आकर फार्म के खाते में व नगद अलग-अलग तारीखों में लगभग 70 लाख रुपए दे दिए। बलविन्द्र सिंह ने कहा कि उसकी पत्नी अपनी बेटी के पास विदेश गई है वह जैसे ही वापस आएगी। वह रजिस्टर्ड पार्टनरशिप डीड उसके हक में लिखवा देगा। इस समय केवल साधारण कागज पर लिखित कर लेते हैं। दोनों बंद पड़े भट्ठे को चलाने के लिए बलविंद्र सिंह के कहने पर भट्ठों की पेंडिंग लाइसेस, फीस माइनिंग, फीस बिजली के पुराने विल पट्टा नामा फीस व मिट्टी खरीदने के लिये पैसे, जमीन का ठेका व अन्य सभी देनदारिया चुकाने के लिए पैसे नगद व बलविंदर के बैंक खाता में दिए। अब तक एक करोड़ 5 लाख रुपए खर्च कर चुका है। आरोप है कि इसके बाद ईंटों की बिक्री में हेराफेरी कर गबन शुरू कर दिया। पत्नी के विदेश से लौट के बाद उसने 14 अगस्त 2024 को स्वामी भट्ठा कंपनी की पार्टनरशिप डीड उसके नाम करवाई। जबकि उसने ब्रह्मानंद ग्राम उद्योग के खातों में भी भट्ठा चलाने के लिए रुपए जमा करवाए थे। बलविंदर ने ब्रह्मानंद भट्ठे की न देनदारियां उतारी और न ही भट्ठा चलाने के लिए कोई काम किया। उसने स्वामी भट्ठा कंपनी कि ईंटों को ब्रह्मानंद भट्ठे की रसीदों, बिल व गेट पास पर बेच कर स्वामी भट्ठा कंपनी के साथ व पार्टनरशिप डीड के उसके साथ धोखाधड़ी की है। वह पहले भी चोरपुरा करनाल के रहने वाले हुकम सिंह के साथ ऐसे ही धोखाधड़ी कर चुका है। ढांड पुलिस का कहना है कि धर्मबीर की शिकायत पर रजवंत कौर व बलविन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।