पार्क में गंदगी का आलम, हरे पेड़ काटकर ले गये लोग
रेवाड़ी, 2 दिसंबर (हप्र)
सरकुलर रोड स्थित ब्रास मार्किट के पास वीर सावरकर पार्क की हालत देखकर कोई कह नहीं सकता कि प्राइम लोकेशन पर महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर बना पार्क है। पार्क की चारदीवारी टूट गई है और हर तरफ गंदगी का आलम है। पार्क के हरे-भरे पेड़ों को भी कुछ लोग काटकर ले जाने लगे हैं। जबकि नगर परिषद पार्क की दयनीय हालत से अनजान है। वीर सावरकर विचार मंच के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा शास्त्री व पर्यावरणविद् साथियों के प्रयासों से लावारिश भूखंड को फरवरी-2023 में वीर सावरकर पार्क के नाम से विकसित किया गया था। पार्क का लोकार्पण एवरेस्ट विजेता व पदमश्री संतोष यादव ने किया था। लोकार्पण के बाद नगर परिषद ने इसकी सुध नहीं ली और अब यह हालत हो गई कि इसकी चारदीवारी टूटने से आवारा पशु अंदर आ जात हैं व भारी गंदगी का माहौल बना हुआ है। मृत जानवरों की बदबू से यहां आने वाले लोगों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। पार्क के नाम पर हरी घास तक नहीं है। अब तो यह हालात हो गई है कि पार्क में खड़े हरे-भरे पेड़ों को भी लोग काटकर ले जाने लगे हैं। इस अवसर पर मंच के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा शास्त्री ने कहा कि देख-रेख के अभाव में यहां पेड़ों के अलावा कुछ नहीं रहेगा। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो अन्य पेड़ों की भी रात के अंधेरे में कटाई हो सकती है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि पार्क के पेड़ों को कटने से बचाया जाए और देखरेख के लिए स्थाई रूप से कर्मचारी नियुक्त किया जाए। नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव ने कहा कि ब्रास मार्किट व वीर सावरकर उद्यान की चारदीवारी, टाइल वाली रोड व पगड़ंडी बनाने का ठेका 2 करोड़ में दिया गया था, लेकिन ब्रास मार्किट के व्यापारियों ने टाइल लगाने का विरोध किया तो सारा काम रुक गया। सावरकर पार्क की टूटी चारदीवारी का निर्माण व साफ सफाई का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा।