पार्किंग विवाद में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर लाठी डंडों से हमला, अस्पताल में भर्ती
रेवाड़ी, 28 अप्रैल (हप्र)
केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के करीबी और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय पाटौदा पर सोमवार की सुबह 10 लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता अजय पाटौदा नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित भक्ति नगर कॉलोनी में रहते हैं। यहां उनके एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद शुरू हुआ। अजय पाटौदा का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति पार्किंग को लेकर उसकी पत्नी से बदतमीजी कर रहा था। वह स्वयं को सीटीएम (नगराधीश) बता रहा था। आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचे तो कथित सीटीएम के मकान से 10 लोग बाहर आये और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसका हाथ चोटिल हो गया। उसे बचाने आया एक युवक भी घायल हुआ है। अजय पाटौदा ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में पहुंचाया। उन्होंने कहा कि मॉडल टाउन के थाना प्रभारी ने अस्पताल में आकर उनके बयान लिये हैं। उन्होंने लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवा दी है। पुलिस मामले की जांच व आरोपियों की तलाश कर रही है। उनका हालचाल जानने के राव इन्द्रजीत सिंह के निजी सचिव रवि यादव भी अस्पताल पहुंचे।