बल्लभगढ़, 14 जून (निस)क्षेत्र में शुक्रवार रात को पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। यह मामला बल्लभगढ़ स्थित गुप्ता होटल के पास का है, जहां रात करीब 8 बजे गाड़ी खड़ी करने को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे, लाठी-डंडों और यहां तक कि चाकू से भी हमला कर दिया। घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया।पीडि़त पक्ष का कहना है कि वे सभी शाहपुरा खादर गांव के रहने वाले हैं और किसी निजी काम से बल्लभगढ़ आए थे। जब वे जूस कॉर्नर के पास अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के करीब 10 से 15 लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और बुरी तरह से मारपीट की। इस हमले में उनके कई साथी घायल हो गए।सिविल अस्पताल बल्लभगढ़ के डॉक्टर गोविंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही पक्षों से कुल छह से सात लोग घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे थे। सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। अग्रसेन चौकी प्रभारी तुषार कांत ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।