For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पार्किंग के विवाद में राजपुरा के युवक की ऑस्ट्रेिलया में गोली मारकर हत्या

04:14 AM Apr 27, 2025 IST
पार्किंग के विवाद में राजपुरा के युवक की ऑस्ट्रेिलया में गोली मारकर हत्या
युवक एकम सिंह। फाइल
Advertisement

राजपुरा, 26 अप्रैल (निस)
राजपुरा के गुलाब नगर के रहने वाले एकम सिंह की ऑस्ट्रेलिया में पार्किंग विवाद में हत्या कर दी गई। सामने आया है कि अज्ञात हमलावरों ने एकम को गोलियां मारीं। इस बीच पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने राजपुरा में पीड़ित परिवार से मिलकर दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि हमारे युवा विदेश में पढ़ने के लिये जा रहे हैं, पर वहां पर उनकी सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं होता। उन्होंने कहा कि एकम सिंह होनहार बच्चा था, उनके परिवार को बहुत बड़ा धक्का लगा है।

Advertisement

परिवार के लोगों ने बताया कि पांच साल पहले बेहतर भविष्य के सपने लेकर एकम सिंह ऑस्ट्रेलिया गया था। एकम की दादी मनमोहन कौर का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्हें बार-बार बेहोशी के दौरे पड़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में रह रहे एकम के माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार अंधेरे में पार्किंग को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी। आरोपियों ने सबूत मिटाने के इरादे से अपनी कार को भी आग के हवाले कर दिया। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या यह सिर्फ एक मामूली विवाद था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है?

विदेश में भविष्य संवारने गया था एकम
इस घटना ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। हर उस माता-पिता के मन में चिंता की लहर दौड़ गई है जो अपने बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए विदेश भेजते हैं। इस दुखद घटना के बाद, पूरे राजपुरा में शोक व्याप्त है और लोग इंसाफ की मांग कर रहे हैं। मांग उठ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच करे और एकम के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दे। यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश का दर्द है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement