पंचकूला, 18 जनवरी (हप्र)सेक्टर 8 की इनर मार्केट में नवनिर्मित शौचालय लोगों को समर्पित कर दिया गया। शौचालय का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, वार्ड पार्षद सोनिया सूद और जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन उमेश सूद ने किया। पार्षद सोनिया सूद ने बताया कि पिछले लंबे समय से लोगों की मांग थी कि इस शौचालय का नवनिर्माण करवाया जाए। इसके बाद नगर निगम से टेंडर लगवाकर इस शौचालय का निर्माण करवाया गया है। इस पर 16 लाख रुपये की राशि खर्च की है। इसे जनता को समर्पित कर दिया गया। इसके निर्माण से मार्केट के दुकानदारों एवं आने वाले ग्राहकों को सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त पार्कों एवं अन्य स्थानों पर पुरानी लाइटों को एलईडी में बदलने एवं मकान नंबर 275 सेक्टर 8 के सामने बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण का शिलान्यास किया।सोनिया सूद ने इस दौरान लोगों को बताया कि पार्किंग की समस्या का जल्द हल निकाल दिया जाएगा। जो सड़कें रह गई हैं, उनकी रिकारपेटिंग जल्द शुरू कर दी जाएगी। तरुण भंडारी ने वार्ड नंबर 4 के विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि पार्षद सोनिया सूद एवं उमेश सूद अच्छा काम कर रहे हैं। सरकार से पंचकूला के विकास के लिए हर संभव मदद की जाएगी। मेयर ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उन्हें तुरंत हल कर दिया जाएगा। उमेश सूद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद सुनीत सिंगला, सुखबीर पूनिया, सुरेंद्र सूद, आरपी मल्होत्रा, मनोहर लाल नागपाल, लाभ सिंह दहिया भी उपस्थित रहे।