मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी के गलत बिल करेंगे माफ : केजरीवाल

04:17 AM Jan 05, 2025 IST
अरविंद केजरीवाल। फाइल फोटो
नयी दिल्ली, 4 जनवरी (एजेंसी)आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो दिल्ली के लोगों के ‘बढ़े हुए पानी के बिल' माफ कर दिए जाएंगे। केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा भेजे जा रहे हजारों-लाखों रुपये के बिलों से लोग परेशान हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके जेल जाने के बाद से ही लोगों को पानी के बढ़े हुए बिल भेजे जा रहे हैं।
Advertisement

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था, लेकिन आज औपचारिक तौर पर घोषणा कर रहा हूं कि विधानसभा चुनाव होने पर जब आप सत्ता में वापस आएगी तो ये बढ़े हुए पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे। जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है।’

केजरीवाल ने दावा किया कि आप सरकार प्रति माह 20 हजार लीटर मुफ्त पानी उपलब्ध कराती है और राजधानी के 12 लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिलता है।

Advertisement

 

 

Advertisement