मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी की किल्लत से तंग ग्रामीणों ने लगाया जाम

04:44 AM Jun 28, 2025 IST

हांसी, 27 जून (निस)
गर्मी बढ़ती गई और नलों में पानी आना बंद हो गया। इस गंभीर स्थिति से परेशान महजत गांव के ग्रामीण शुक्रवार को सड़क पर उतर आए। हांसी-डाटा रोड पर जाम लगाकर उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
गांव में कई हफ्तों से पेयजल आपूर्ति बाधित है। पानी की मोटर जल चुकी है, जिससे ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है या महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है। प्रदर्शन में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए और मांग की कि पानी की टंकियों की नियमित सफाई, मोटरों की मरम्मत और पाइपलाइनों की जांच की जाए। सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन संजीव त्यागी और एसडीओ आशीष कुंडू के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और जाम खोल दिया।

Advertisement

Advertisement