For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानी की किल्लत को लेकर शिव पार्वती चौक पर लगाया जाम

02:46 AM May 05, 2025 IST
पानी की किल्लत को लेकर शिव पार्वती चौक पर लगाया जाम
रोहतक में पानी की किल्लत को लेकर शिव पार्वती चौक पर जाम लगाकर बैठी महिलाएं। -निस
Advertisement

रोहतक, 4 मई (निस)

Advertisement

शहर में पानी की किल्लत को लेकर लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। जींद बाईपास के पास शिव पार्वती चौक पर पांच कालोनी के निवासियों ने पानी की किल्लत को लेकर सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करके जाम लगा दिया। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने साफ कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता है, वह जाम नहीं खोलेंगे। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बूस्टर निर्माण न होने से यह समस्या पैदा हो रही है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

पानी की किल्लत से परेशान लोगों को अधिकारियों ने दिया आश्वासन

अधिकारियों ने बताया कि बूस्टर के निर्माण का प्रपोजल पूरी तरह से तैयार हो चुका है और बजट भी आने वाला है, जल्द ही बूस्टर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया। रविवार को सुबह रैनकपुरा, खोखराकोट, बालकनाथ कालोनी, आनंदपुरम व डाक्टर कॉलोनी के लोग पानी की किलत से परेशान होकर शिव चौक पहुंचे और सड़क के बीचों बीच ट्रैक्टर-ट्राली व बगी लगाकर जाम लगा दिया।

Advertisement

कॉलोनी वासियों का कहना है कि हजारों लोग यहां रहते है और पिछले कई दिनों से पानी का संकट गहराया हुआ है, जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत देकर अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

कॉलोनी वासियों ने बताया कि बूस्टर के लिए क्षेत्र के लोगों ने जमीन भी उपलब्ध करवा दी है और जब भी यहां पर विभाग द्वारा बूस्टर का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है, जिसके चलते पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बूस्टर निर्माण का फंड नगर निगम के पास आना है, जोकि पास भी हो चुका है और जल्द बजट आने के बाद टेंडर लगाकर बूस्टर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement