For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानी की आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं : आफताब अहमद

04:33 AM May 16, 2025 IST
पानी की आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं   आफताब अहमद
नूंह में पानी की समस्या के समाधान को लेकर कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद बृहस्पतिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 15 मई (हप्र)
चंडीगढ़ में बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री और आला अधिकारियों के साथ बैठकों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक आफताब अहमद ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर जन स्वास्थ्य विभाग के चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पीने के पानी की आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि जनता को भीषण गर्मी में दिक्कत पेश न आए। विधायक आफताब अहमद ने बताया कि मेवली, मालब, आंकेडा, बड़ेलाकी, छापड़ा सहित कई गांवों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास हो रहे हैं। नूंह शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पानी पहुंचाना प्राथमिकता है। विधायक ने कहा कि सरकार का हर घर जल का नारा खोखला है और नूंह जिले में गांव जल के अभाव में जी रहे हैं। विधायक ने पानी आपूर्ति न होने के लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि किसी भी कोताई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीते कुछ हफ्ते पूर्व विधायक आफताब अहमद ने पानी की समस्या को लेकर स्थानीय अधिकारियों संग बैठक कर दिशा निर्देश दिए कि इस भयंकर गर्मी में लोगों को पानी की समस्या बिल्कुल न हो।कल हुई बैठक में ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव में पानी की समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। विधायक ने कहा कि मई के महीने में गर्मी का प्रकोप ज्यादा पड़ रहा है, अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि इस भयंकर गर्मी में लोगों को पीने के लिए पानी मुहैया कराया जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
विधायक ने कहा कि इलाके में पीने के पानी की समस्या है, जो गर्मियों में बढ जाती है, आए दिन लोगों की ज्यादातर यही शिकायतें होती है कि पीने का पानी पर्याप्त नहीं आ रहा। विभिन्न जगहों से पानी आपूर्ति सुनिश्चित नहीं होने की शिकायत मिल रही थी। विधायक ने बताया कि नूंह के आसपास के गांवों के लिए नूरपुर परियोजना को फिर से शुरू किया गया है ताकि गांव में पीने के पानी की कोई दिक्कत परेशानी न हो, इस विषय में काफी समय से प्रयासरत थे। आफताब अहमद ने सुडाका आईबीएस, देवला नंगली, सतपुतियाका, अड़बर, टांई, सालाहेड़ी, फिरोजपुर नमक, सलम्बा, घासेडा, खेडला, कोटला, खेडा खलिलपूर, छावा निजामपुर आदि में पानी आपूर्ति के मुद्दे को उठाया। विधायक आफताब अहमद ने आईबीएस संगेल सूडाका छपेड़ा में पूरा पानी देने के लिए कहा है ताकि सभी गांवों में पीने का पानी मुहैया हो सके। मुख्य इंजीनियर से प्रक्रिया बाद जल्द मंज़ूर होने। इस दौरान महा ग्राम योजना में शामिल मालब और घासेड़ा के कार्य की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में चीफ इंजीनियर, एसई, एक्सईएन, एसडीओ, जेई मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement