For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत शुगर मिल में 61 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई

05:22 AM Apr 08, 2025 IST
पानीपत शुगर मिल में 61 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई
पानीपत शुगर मिल में केन यार्ड में ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना उतारती अनलोडिंग मशीन। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 7 अप्रैल(हप्र)
पानीपत के सहकारी शुगर मिल डाहर में सोमवार सुबह 6 बजे तक 61 लाख 3 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है। इस पेराई सत्र का शुभारंभ गत वर्ष 26 नवंबर को हुआ था। शुगर मिल दो दिन बाद 9 अप्रैल की रात को बंद हो जाएगा और इस बार करीब 62 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होने की उम्मीद है।

Advertisement

बता दें कि 50 हजार क्विंटल रोजाना पेराई क्षमता के शुगर मिल को गन्ने की कमी के चलते पिछले करीब एक सप्ताह से कम पेराई क्षमता पर चलाया जा रहा है ताकि सभी किसानों का गन्ना खरीदा जा सके। शुगर मिल सोमवार को 32 हजार क्विंटल पेराई क्षमता पर चल रहा है। मिल में इस समय चीनी की रिकवरी 10 प्रतिशत चल रही है।

वहीं, शुगर मिल में 28 मेगावाट क्षमता की बिजली बनाने की लगाई गई टरबाईन से सोमवार सुबह 6 बजे तक चार करोड़, 22 लाख व 80 हजार यूनिट बिजली एचवीपीएन के नौल्था पॉवर हाउस को एक्सपोर्ट की जा चुकी है। मिल द्वारा अब तक 26 करोड़ 76 लाख की बिजली बेची गई है और इस पेराई सीजन में 27 करोड से कुछ ज्यादा की बिजली बेचने की संभावना है।

Advertisement

शुगर मिल के एमडी मनदीप कुमार ने बताया कि मिल द्वारा सोमवार सुबह 6 बजे तक 61 लाख 3 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है और 26 करोड 76 लाख रुपये की बिजली एचवीपीएन को बेची जा चुकी है।

Advertisement
Advertisement