पानीपत शहर के बदहाल पार्कों की बदलेगी सूरत
पानीपत, 15 जनवरी (वाप्र)
नगर निगम आयुक्त डॉ पंकज यादव ने बुधवार को अपने कार्यालय में शहर के पार्कों की प्रधान व्यवस्था को सुधारने के लिए निगम अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने शहर के पार्को में रोशनी हेतु लगाई गई लाइटों की स्थिति का जायजा लिया तथा खराब हुई लाइटों को तुरंत प्रभाव से ठीक करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जहां पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है उन पार्को का सर्वे करके रिपोर्ट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर को एक साफ सुथरा वातावरण उपलब्ध कराना हम सब का नैतिक दायित्व है और उसमें सभी अधिकारी जी जान से लग जाएं। उन्होंने कहा कि शहर के पार्कों की हालत ठीक करने के लिए विशेष रूप से बार-बार निरीक्षण करें और इन्हें ठीक करवाएं। बैठक में अधीक्षक अभियंता पुनीत, कार्यकारी अभियंता प्रदीप कल्याण और राहुल पूनिया, जेई अजय छोकर भी उपस्थित रहे।