पानीपत मेयर पद : कांग्रेस खेल सकती है पंजाबी या वैश्य पर दांव
पानीपत, 15 फरवरी(हप्र)
भाजपा ने नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर बीसी वर्ग से निवर्तमान पार्षद कोमल सैनी को चुनावी मैदान में उतारा है, जिससे कांग्रेस अब किसी पंजाबी या वैश्य चेहरे पर दांव खेल सकती है। वहीं कांग्रेस द्वारा 12 से लेकर 14 फरवरी तक कांग्रेस भवन में नगर निगम का मेयर व पार्षद पद का चुनाव लडने की इच्छा रखने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आवदेन लिये गये। जिला प्रभारी द्वारा इसके लिये वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतपाल रोड व नीरजा बाहरी की डयूटी लगाई गई थी। कांग्रेस के शुक्रवार शाम तक मेयर के लिये 16 और पार्षद के 101 आवेदन आये थे। लेकिन जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्हाट्सअप पर अपने आवेदन भेजे थे, उन्होंने अब शनिवार को कांग्रेस नेता सतपाल रोड़ के पास अपने आवेदनों की हार्ड कॉपी जमा करवा दी है, जिससे मेयर के दो और पार्षद के 14 आवेदन शामिल हैं।
सतपाल रोड़ ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस के अब मेयर के लिये 18 आवेदन और पानीपत के सभी 26 वार्डों के लिये 115 आवेदन हो चुके हैं। वहीं पानीपत शहर में अब चर्चा है कि भाजपा ने मेयर के लिये बीसी चेहरे को मैदान मे उतारा है तो कांग्रेस अब मेयर पद के लिये किसी पंजाबी या वैश्य चेहरे पर दाव खेल सकती है। कांग्रेस के पंजाबी चेहरों में वरिष्ठ नेता मुकेश टूटेजा, प्रेम सचदेवा, कमल दीवान, राकेश चुघ, सुभाष बठला, राजकुमार पाहवा, विक्रमजीत अरोड़ा व व्यापारी नेता राजेश सुरी आदि और वैश्य चेहरों में विजय जैन व सुरेश मितल आदि शामिल हैं।
हालांकि यदि कांग्रेस हाईकमान चाहेगा तो पूर्व विधायक रोहिता रेवडी भी मेयर पद की दावेदार हो सकती हैं।