पानीपत, 20 जून (हप्र)पानीपत जिला के किसानों के खेत की मिट्टी व पानी की जांच के लिये कृषि विभाग की पानीपत शहर व मतलौडा में बडी लेबोरेटरी और समालखा व इसराना में मिनी लेब है। जहां पर किसानों की मिट्टी व पानी की निशुल्क जांच की जाती है। पानीपत लेब में मिट्टी जांच करने की पहले एएएस (परमाणु अवशोषण स्पेक्ट्रोस्कोपी) मशीन थी, जिसमें एक दिन में मिट्टी के 100 सैंपलों की ही जांच हो सकती थी। इसके चलते कई बार किसानों को अपनी मिट्टी की जांच रिपोर्ट का इंतजार करना पड़ता था। पानीपत में पहले मिट्टी की जांच करने वाली एएएस मशीन छोटी होने से सभी सैंपलों की जांच करने में समय लगता था।किसानों की इसी समस्या को देखते हुए कृषि विभाग ने हाल ही में पानीपत की अनाज मंडी प्रांगण स्थित मिट्टी व पानी जांच सेंटर में थर्मो फिशर कंपनी की आईसीएपी परो बड़ी मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन में चार घंटे में 400 मिट्टी के सैंपलों की एक साथ जांच हो सकेगी। यानी पानीपत लैब में अब पहले से चार गुणा ज्यादा मिट्टी के सैंपलों की एक साथ जांच होगी। पानीपत लेब वाली पहले वाली मशीन को अब मतलौडा लेब में लगाया गया है और वहां पर रोजाना 100 सैंपलों की जांच हो सकती है। इसराना व समालखा की मिनी लेबों में 25-25 मिट्टी के सैंपलों की रोजाना जांच हो सकती है। पानीपत जिला में अब एक दिन में 550 मिट्टी के सैंपलों की जांच हो सकेगी।