पानीपत में भाजपा नेता नीतिसेन के आवास पर देर रात तक ईडी की रेड
बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 13 फरवरी
पानीपत में भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिसेन भाटिया के माडल टाउन स्थित आवास पर बृहस्पतिवार को देर रात तक ईडी ने छापा मारा। ईडी की टीम अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ चार गाड़ियों में सुबह करीब 8 बजे नीतिसेन के आवास पर पहुंची। टीम ने न तो किसी को घर से बाहर आने दिया और न ही अंदर जाने दिया। घर में उस समय नीतिसेन भाटिया, पूर्व सांसद संजय भाटिया और परिवार की महिलाएं मौजूद रहीं।
पूर्व सांसद संजय भाटिया की कोठी भी कुछ दूरी पर है। वे अपने मौसा नीतिसेन भाटिया से मिलने आये थे, लेकिन इसी दौरान ईडी की टीम आ गई, जिससे वे बाहर नहीं जा सके। टीम घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। टीम ने परिवार के सदस्यों से क्या पूछा, इस बारे में पता नहीं चल पाया है। टीम ने अलमारी का ताला खुलवाने के लिये बाहर से कारीगर को बुलाया। टीम ने एक प्रिंटर भी अंदर मंगवाया।
टीम ने घर से बाहर खड़ी दो और घर के अंदर खड़ी तीन कारों की तलाशी ली। टीम ने घर की छत पर रखे जनरेटर, गमले व अन्य सामान की भी जांच की। माना जा रहा है कि यह छापा हिमाचल प्रदेश स्थित उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़े केस को लेकर मारा गया है। इसमें अवैध तरीके से कफ सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता नीतिसेन के बेटे नवीन व नीरज भाटिया हिमाचल के पांवटा साहिब में ही हैं। गौरतलब है कि नवीन भाटिया पानीपत नगर निगम के चुनाव में भाजपा के मेयर पद के दावेदार हैं।
जनसंघ से पार्टी के साथ हैं नीतिसेन भाटिया
नीतिसेन का परिवार पाकिस्तान के मुल्तान से आया था। यहां आकर वे जनसंघ से जुड़ गए। नीतिसेन 1987 में पानीपत नगर पालिका के अध्यक्ष बने। पीएम नरेंद्र मोदी जब हरियाणा के प्रभारी थे तो नीतिसेन उस वक्त क्षेत्रीय संगठन मंत्री थे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करीब 9 माह पहले नीतिसेन के पोते की शादी में पहुंचे थे। पीएम मोदी जब वर्ष 2015 में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत करने पानीपत आए थे तो नीतिसेन ने उनका स्वागत किया था। पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी जब बीमा सखी योजना की शुरुआत करने यहां पहुंचे तो नीतिसेन भाटिया ने हेलिपेड पर उनका स्वागत किया था।
पिछले साल नीरज भाटिया को किया था गिरफ्तार
पिछले साल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जम्मू टीम ने भाजपा नेता नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। करीब 8 माह जेल में रहने के बाद उनकी जमानत हो गई थी। इसके बाद खुलासा हुआ कि पांवटा साहिब स्थित कोडीन सिरप बनाने वाली फर्म विदित हेल्थकेयर के मालिकों ने इसकी अवैध बिक्री की। यह फार्मा कंपनी नीरज और नवीन भाटिया चला रहे थे।