‘पानीपत में पिछले वर्ष रेप के दर्ज केसों में से आधे हुये कैंसिल’
पानीपत, 10 जनवरी (हप्र)
समाज सेविका सविता आर्य ने आरटीआई से पिछले वर्ष जिले के सभी थानों में रेप के कितने केस दर्ज हुए और कितने केस केंसिल हुए है, इसको लेकर जानकारी मांगी थी। आरटीआई की जानकारी में पता चला कि पिछले वर्ष जिले में रेप के 104 केस दर्ज हुए और उनमें से 50 केस कैंसिल हुए है। इस तरह से रेप के आधे केस कैंसिल हुए है। वहीं सविता आर्य ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए आरटीआई की जानकारी देते हुए बताया कि यह हैरानी की बात है कि रेप के करीब आधे केस झूठे पाये गये। उन्होंने कहा कि इस तरह से कुछ महिलाओं द्वारा झूठे केस दर्ज करवाना गलत है और इस तरह के झूठे मुकदमों की वजह से सच में पीडि़त महिलाओं को न्याय मिलने में देरी हो जाती है। वहीं सविता आर्य ने कहा कि उन्होंने एसपी लोकेंद्र सिंह से स्वयं झूठे केस दर्ज करवाने वाली महिलाओं पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जिस प्रकार से रेप करने वालों को कड़ी सजा मिलती है, उसी प्रकार जो महिलाएं रेप और पॉक्सो एक्ट के झूठे मुकदमे दर्ज करवाती उन्हें भी कडी सजा मिलनी चाहिए। इस बारे में एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि जो लोग झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन का खेल खेलते है, उन लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।