For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत में दो दिन ओर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे पटवारी

02:18 AM Jan 23, 2025 IST
पानीपत में दो दिन ओर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे पटवारी
Advertisement
पानीपत, 22 जनवरी (हप्र) दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के बैनर तले पानीपत जिला की सभी तहसीलों में पटवारियों ने प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार बुधवार को विरोध स्वरूप हाथों पर काली पट्टी बांधकर काम किया गया। वहीं एसोसिएशन के जिला सचिव दिलावर ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी का बुधवार देर शाम का निर्देश आया है कि अब अगले दो दिन बृहस्पतिवार व शुक्रवार को भी सभी पटवारी हाथों पर काली पट्टी बांधकर ही काम करेंगे। इसके अलावा पटवारी केवल अपने सर्किल का ही काम करेंगे और जो अतिरिक्त सर्कल उनको दिया गया है,उसका काम नहीं करेंगे।बता दें कि किसी पटवारी को दो गांव दिये गये हैं तो उन्हीं गांव का काम करेगा और जो गांव पटवारी को एडिशनल रूप से दिये गये है, उन गांव का पटवारी काम नहीं करेंगे। गौरतलब है कि सोमवार को जिलाभर के पटवारियों ने पानीपत लघु सचिवालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन सौंपा था और सोमवार को दोपहर बाद से पटवारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर काम किया था। मंगलवार व बुधवार को भी पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया और अब अगले दो दिन भी काली पट्टी बांध कर काम करेंगे। लेकिन अब जो गांव या शहर का कोई क्षेत्र किसी पटवारी को अतिरिक्त रूप से दिया गया है तो वहां का काम नहीं होने से लोगों को परेशानी होगी। इस अवसर पर सुधांशु, सुरेंद्र वर्मा, संदीप सैनी, प्रवीन रावल, लेखराज, कुलदीप हुड्डा व जोगिंद्र गुलिया आदि पटवारी मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement