पानीपत में जच्चा-बच्चा की मौत
पानीपत, 6 जनवरी (हप्र)
जिले में एक प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई और नवजात ने भी दम तोड़ दिया। प्राथमिक जांच में प्रसूता की मौत का कारण ब्लड प्रेशर कम होना माना जा रहा है। सिविल अस्पताल से इसकी सूचना मतलौडा थाना पुलिस को दी है और शव का पंचनामा भरवाकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक महिला के पति अर्जुन ने बताया कि वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के दलसिंहपारा का रहने वाला है। वह हाल में मतलौडा खंड के गांव कवी में मुर्गा फार्म पर काम करता है और वहीं पर परिवार के साथ रहता है। वह तीन बेटों का पिता है और अब उसकी पत्नी रंजिता (35) नौ माह की गर्भवती थी। सोमवार सुबह रंजिता को लेबर पेन हुआ था और दोपहर उनके पास आशा कार्यकर्ता आई। वह रंजिता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गई। वहां से डॉक्टर ने रंजिता को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। वे जब सोमवार देर शाम को रंजिता को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।