For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत में गद्दों की फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू

05:00 AM Mar 02, 2025 IST
पानीपत में गद्दों की फैक्ट्री में लगी आग  फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया काबू
पानीपत के सेक्टर-6 में फाइबर फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाते दमकल विभाग के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

पानीपत,1 मार्च (हप्र)

Advertisement

पानीपत शहर में सेक्टर-6 स्थित रजाई व गद्दों का फाइबर बनाने की फैक्ट्री में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। मशीन की मोटर में उठी चिंगारी से लगी आग ने जल्द विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें व धुआं फैक्ट्री के शेड से बाहर निकल कर साथ लगते विद्या वाटिका स्कूल की बिल्डिंग तक पहुंच गया। उसके बाद स्कूल वालों ने आनन-फानन में छुट्टी कर बच्चों को घर भेज दिया। वहीं आग लगने की सूचना तुरंत डायल 112 पर दी गई। तुरंत फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए दमकल विभाग की 3 और गाड़ियों को बुलाना पड़ा। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों की मदद से करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि फैक्ट्री मालिक अंशुल ने दमकल विभाग की गाड़ी के देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है। जबकि दमकल विभाग के मौके पर मौजूद फायरमैन विकास ने कहा कि सूचना मिलते ही गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। फैक्ट्री मालिक सेक्टर-6 निवासी अंशुल ने बताया कि उनकी कई साल पुरानी बाला जी ट्रेडर्स के नाम से फैक्ट्री है। इसमें रजाई और गद्दों का फाइबर बनता है। दोपहर करीब 12 बजे एक कर्मचारी मशीन पर काम कर रहा था कि अचानक मशीन की मोटर में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई। आगजनी में कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। जबकि मशीन भी जल गई और बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है।

क्या कहते है विद्या वाटिका स्कूल के प्रिंसिपल प्रिंस

Advertisement

विद्या वाटिका स्कूल के प्रिंसिपल प्रिंस ने कहा कि आग लगते ही सबसे पहले सभी कक्षाओं की छुट्टी कर बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया। हालांकि आग की लपटें स्कूल के जिस हिस्से में पहुंची थी, वहां 5वीं से 7वीं तक की कक्षाएं लगती हैं और घटना के समय उनकी छुट्टी हो चुकी थी। आग के धुंए स्कूल की फैक्ट्री की तरफ वाली बिल्डिंग काली हो गई है और बिल्डिंग के कई शीशों में दरारें आई हैं।

Advertisement
Advertisement