पानीपत नगर निगम में मेयर बनना, 26 वार्डों में कमल खिलना तय : कर्ण सिंह पसीना
पानीपत, 8 मार्च (हप्र)
पानीपत के सेक्टर-24 में गुर्जर सभा के जिला प्रधान एवं पूर्व पार्षद कर्ण सिंह पसीना के आवास पर शनिवार को सुबह सेक्टर के गणमान्य लोगों की बैठक हुई, जिसमें मेयर व पार्षद चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया और मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी कोमल सैनी को समर्थन देने का फैसला लिया गया। इस मौके पर सेक्टरवासियों ने कहा कि पानीपत शहर में भाजपा पार्टी की मेयर बनने से शहर का चहुंमुखी विकास होगा।
कर्ण सिंह पसीना ने कहा कि पानीपत नगर निगम में मेयर व सभी 26 वार्डों में भाजपा के कमल का खिलना तय है और ट्रिपल इंजन की सरकार बननें से विकास कार्यों को गति मिलेगी।
बैठक में संजू प्रधान, लवली गुप्ता, रमन मितल, सुरज गुप्ता, विनोद गर्ग, सुशील मित्तल, प्रधान कंवल सहारण, राजपाल सहरावत,सतीश गुप्ता, अमित नांरग व प्रीतम गुर्जर आदि मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी कोमल सेनी शनिवार शाम को कर्ण सिंह पसीना के आवास पर पहुंची और जहां पर उनका स्वागत किया गया।