पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज
पानीपत, 11 जनवरी (हप्र)
पानीपत नगर निगम के होने वाले चुनाव को लेकर जहां अनेकों भाजपा नेता मेयर की टिकट को लेकर अपनी दावेदारी जता रहे है। जिनमें से कई नेता तो पानीपत शहर में होर्डिंग लगाकर अपने आप को सबसे मजबूत साबित करने का प्रयास कर रहे है और कई नेता अपने शीर्ष नेताओं के पास जाकर अपने लिये लाबिंग करने में जुटे हुए है। वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में भी मेयर पद के दावेदारों की कमी नहीं है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात को पानीपत शहर के कई कांग्रेस नेताओं की नगर निगम चुनाव को लेकर अंदरूनी मीटिंग हुई है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के इनमें से कई मेयर पद के प्रमुख दावेदारों ने भी भाग लिया और उसी मीटिंग में मेयर पद के प्रमुख दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई। उसी में ही कांग्रेस नेताओं द्वारा पानीपत निगम के सभी 26 वार्डों के लिये मजबूत नामों पर भी विचार विमर्श किया गया है। सभी नेताओं ने फैसला लिया कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ एकजुट होकर मेयर व सभी 26 वार्डों का पार्षद का चुनाव लडेगी। वहीं, शनिवार को कांग्रेस के मेयर पद के इन कई दावेदारों ने फोन पर बताया कि पार्टी चाहेगी तो वे पूरी मजबूती के साथ मेयर का चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि नगर निगम के कुल 26 वार्डों में से पानीपत ग्रामीण हलके में पड़ने वाले सभी 12 वार्डों व पानीपत शहरी हलके के सभी 14 वार्डों में पार्षद पद के लिये नाम शार्ट लिस्ट कर लिये गये है। उनका दावा है कि कांग्रेस के मेयर पद के दावेदारों में इन कांग्रेस नेताओं के अलावा शहर के कई समाजसेवी व व्यापारी नेता भी संपर्क करके मेयर का चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे है।
ये हैं दावेदार
कांग्रेस पार्टी में मेयर पद के दावेदारों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश टूटेजा, कमल दीवान, राकेश चुघ, सुरेश वर्मा, राजकुमार पाहवा, ओमवीर पंवार और युवाओं में विपुल शाह व महिलाओं में नीरजा बाहरी के नाम शामिल है।