पानीपत जिला प्रशासन का पहला रात्रि ठहराव 28 जनवरी को डाहर में
पानीपत, 23 जनवरी (हप्र)
उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। जिले में समाधान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा गांव में जाकर भी रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन करने का मन बनाया है। इस रात्रि ठहराव में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारी रात्रि ठहराव कार्यक्रम में पूरी तैयारी के साथ मौजूद रहेंगे। आगामी 28 जनवरी को जिले के गांव डाहर में पहला रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेगेंं व केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करवायेंगे। सभी अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और जो भी समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी, उनका समाधान किया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दस बजे के बाद कार्यक्रम स्थल पर अपने स्टालों पर मौजूद होंगे।