पानीपत को विकास एवं समृद्धि के पथ पर ले जायेंगे
पानीपत, 27 फरवरी (हप्र)
कांग्रेस की मेयर पद की प्रत्याशी सविता गर्ग बृहस्पतिवार को समर्थकों के काफिले के साथ लघु सचिवालय पहुंची और एसडीएम ब्रहमप्रकाश के कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले लघु सचिवालय स्थित डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। इस अवसर पर वरिंदर बुल्ले शाह, दिव्याशु बुद्धिराजा, राजकुमार पाहवा, सचिन कुंडू, राकेश चुघ, सुरेश बवेजा, राजेश सूरी, बलजीत सिंह, संजय गर्ग, विपुल शाह,जोनी चावला, विशाल वर्मा, सुभाष तंवर, बलजीत सारसर मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ता पहले लाल बत्ती स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए और वहां पर सभा का आयोजन किया गया। वरिंदर शाह ने दावा किया कि पानीपत नगर निगम चुनाव में इस बार मेयर व अधिकतर वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों की भारी बहुमत से जीत तय है। मेयर प्रत्याशी सविता गर्ग ने कहा कि पानीपत शहर को विकास एवं समृद्धि के पथ पर लेकर जायेंगे और शहर वासियों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवायेंगे।