मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत की सिवाह जेल में गूंजा गीता पाठ, कैदियों को दी पवित्र पुस्तक

05:05 AM Dec 12, 2024 IST
पानीपत जिला जेल में बुधवार को गीता महोत्सव पर प्रस्तुति देते कलाकार। -हप्र

पानीपत, 11 दिसंबर (हप्र)
पानीपत की गांव सिवाह स्थित जिला जेल परिसर में बुधवार को गीता महोत्सव के अंतर्गत गीता पाठ और आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जेल परिसर के कम्युनिटी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में बंदियों व कैदियों ने भी आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं जेल अधीक्षक देवी दयाल ने उपस्थित बंदियों व कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता महोत्सव धूूमधाम से मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में पानीपत जिला में भी तीन दिवसीय गीता महोत्सव मनाया गया, जिसका आज अंतिम दिन है। उन्होंने कहा कि गीता में कर्म का सार दिया गया है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जब आप सब यहां से रिहा होकर वापस समाज मेें जाएं तो एक नई जिम्मेदारी के साथ काम करें। कुछ देर की गलती सालों तक भुगतनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि गीता के श्लोक हर रोज अवश्य पढ़िए, जिससे आपके जीवन में सकारात्मक पहल आयेगी और भविष्य में सकारात्मक सोच के साथ शांति और सद्भाव से अपना जीवन बिताएं। जीओ गीता टीम से अनिल मदान द्वारा उपस्थित सभी बंदियों को गीता की पुस्तक भी वितरित की गई।

Advertisement

Advertisement