पानीपत, 22 अप्रैल (हप्र)पानीपत शहर के काबड़ी रोड स्थित गोपाल नगर की एक वधवा धागा फैक्टरी में मंगलवार को सुबह आग लग गई। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फैक्टरी मालिक को दी गई। उसके कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने 15 चक्कर लगाकर करीब पौने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फैक्टरी में मशीनें व माल जल गया। आग के चलते फैक्टरी की बिल्डिंग व शेड भी कंडम हो गया है। गनीमत यह रही कि आग लगने के समय फैक्टरी बंद थी और उस समय तक कोई भी लेबर फैक्टरी नहीं पहुंची थी।मॉडल टाउन निवासी राकेश वधवा ने बताया कि उसकी काबड़ी रोड स्थित गोपाल कॉलोनी में वधवा यार्न के नाम से फैक्टरी है। उनको मंगलवार सुबह करीब 7.20 बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली और वह मौके पर पहुंचा, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।