मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाठकों के पत्र

04:00 AM May 28, 2025 IST
Hand Holding Pen

सशक्त संदेश
ऑपरेशन सिंदूर ने विश्व मंच पर भारत की सैन्य शक्ति, रणनीतिक कुशलता और अटल संकल्प को प्रदर्शित किया। प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में इसकी झलकियां साझा कर हर भारतीय में गर्व जगाया। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को सटीकता से ध्वस्त किया। यह अभियान ‘मेक इन इंडिया’ की स्वदेशी रक्षा तकनीकों का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर भारत की संप्रभुता, गरिमा और सुरक्षा के प्रति अटूट निष्ठा का सशक्त संदेश है।
आरके जैन, बड़वानी, म.प्र.

Advertisement

सावधानी और सतर्कता
देश के कुछ राज्यों में कोरोना एक बार फिर सक्रिय होने लगा है। हालांकि सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस पर सक्रिय हैं, फिर भी हमें इस बीमारी से बचाव के लिए गंभीरता से कुछ बातों का पालन करना होगा। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार कोरोना ज्यादा गंभीर नहीं होगा, लेकिन सतर्क रहना आवश्यक है। हमें कोरोना से डरना नहीं चाहिए, बल्कि सावधानी और सतर्कता से इसका सामना करना चाहिए।
राजेश कुमार चौहान, जालंधर

अग्निकांड की त्रासदी
हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस की एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई। लापरवाही के चलते ही ऐसे हादसे होते हैं। केमिकल व पटाखा फैक्टरी में भी ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। प्रशासन को समय-समय पर ऐसे भवनों की जांच-पड़ताल करते रहना चाहिए। ऐसे भवनों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने के चलते जान माल की अधिक क्षति होती है।
मुकेश विग, सोलन, हि.प्र.

Advertisement

पारदर्शी व्यवस्था
मोहाली में परीक्षण के तौर पर ‘कहीं से भी रजिस्ट्री’ नामक योजना शुरू करके पंजाब सरकार ने लोगों को बहुत राहत दी है।‌ इससे सम्पत्ति धारकों का समय भी बचेगा और सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। निष्पक्ष और पारदर्शी रजिस्ट्री होगी, जिनमें रिश्वत और भ्रष्टाचार की कोई संभावना न होगी।
अभिलाषा गुप्ता, मोहाली

Advertisement