मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाठकों के पत्र

04:00 AM May 20, 2025 IST
Hand Holding Pen

शर्मनाक टिप्पणी
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी ने राष्ट्र सेवा में अनुकरणीय साहस दिखाया। ऐसे समय में मध्य प्रदेश के एक मंत्री द्वारा कर्नल कुरैशी पर की गई टिप्पणी बेहद निंदनीय है। यह न सिर्फ उनके हौसले को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि पूरे देश की बेटियों के आत्मविश्वास पर आघात है। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की सख्ती सराहनीय है। ऐसे नेताओं को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
राजेश कुमार चौहान, जालंधर

Advertisement

सृजन से बदलाव
अठारह मई के दैनिक ट्रिब्यून के रविरंग पृष्ठ पर प्रकाशित ‘जिंदगी बदलती कहानियां’ लेख आशा, जनकल्याण और उद्देश्यपूर्ण जीवन का संदेश देता है। यह लेख न केवल पाठकों को आत्मचिंतन के लिए प्रेरित करता है, बल्कि शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलावों को भी रेखांकित करता है। ग्रामीण बच्चों की शिक्षा, रक्तदान और कोविड काल की सेवाएं सच्ची मानवता का प्रतीक हैं। लेख प्रेरणादायक, जागरूकता लाने वाला और अत्यंत प्रभावशाली है।
डॉ. मधुसूदन शर्मा, रुड़की

दुर्भाग्यपूर्ण विवाद
ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय समर्थन सरकार की परिपक्व कूटनीति और राष्ट्रीय एकता का संकेत है। ऐसे समय में शशि थरूर को लेकर कांग्रेस में उठा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण है। आपत्ति को आपसी संवाद से सुलझाना चाहिए था। इस तरह की असहमति से पार्टी की अंदरूनी खींचतान उजागर होती है। राष्ट्रीय हित दलगत राजनीति से ऊपर है।
अमृतलाल मारू, इंदौर, म.प्र.

Advertisement

देशद्रोह बर्दाश्त नहीं
हिसार की यूट्यूबर के पाकिस्तान से जुड़े होने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की खबर चिंताजनक है। जब पड़ोसी देश लगातार आतंक फैला रहा है, तब अपने ही नागरिक का जासूसी करना घोर देशद्रोह है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि राष्ट्र की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ न कर सके।
अभिलाषा गुप्ता, मोहाली

Advertisement