मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पाठकों के पत्र

04:00 AM Jan 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage
Hand Holding Pen

प्रेरणादायक पहल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उज्जैन सहित सभी धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी लागू करना एक ऐतिहासिक कदम है। यह निर्णय न केवल धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखेगा, बल्कि समाज में नशामुक्ति का संदेश भी देगा। इससे युवाओं को नशामुक्त जीवन की प्रेरणा मिलेगी और राज्य में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना होगी। यह कदम मध्य प्रदेश को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, नशामुक्त और सामाजिक सुधार की दिशा में प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा।
आर.के. जैन, बड़वानी, म.प्र.

Advertisement

राष्ट्रसेवा की प्रेरणा
लाला लाजपतराय जी, जिनका जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब में हुआ, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता थे। वे लेखक, वकील और क्रांतिकारी थे। वर्ष 1928 में साइमन कमीशन का विरोध करते हुए उन पर लाठीचार्ज हुआ था। उन्होंने कहा था, ‘कायर कभी नैतिक नहीं हो सकते,’ जो सत्य है, क्योंकि कायरता समाज और देश के लिए हानिकारक होती है। हमें लाजपतराय जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज और देश की भलाई के लिए काम करना चाहिए।
राजेश कुमार चौहान, जालंधर

Advertisement
Advertisement