पाठकों के पत्र
शराब के दुष्प्रभाव
पंजाब समेत अन्य राज्यों की सरकारें शराब को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि इसके विनाशकारी परिणाम सामने आ रहे हैं। हाल ही में लोहड़ी के दिन पंजाब में शराब के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं, पारिवारिक झगड़े और हत्याएं हुईं। अमृतसर के मजीठा में एक सूबेदार मेजर ने नाराज होकर घर में आग लगाई और पुलिस पर गोलियां चलाईं। पटियाला में नशे में धुत युवक ने कार चढ़ाकर एक व्यक्ति की जान ले ली। शराब के दुष्परिणामों को देखते हुए सरकार उचित कदम उठाए।
लक्ष्मीकांता चावला, अमृतसर
नजरिये में बदलाव
कश्मीर की नेशनल काॅन्फ्रेंस पार्टी, खासकर नेता फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, अब प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की खुले तौर पर सराहना कर रहे हैं। सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के दौरान उमर अब्दुल्ला ने मोदी की तारीफ की, जिससे दिल्ली और कश्मीर के बीच की दूरी घटने की संभावना बढ़ी है। यह बदलाव कश्मीरियों के दिल में भारत के प्रति प्यार और आदर का इज़हार है।
एमएम राजावत, शाजापुर
हादसों की रोकथाम
ग्यारह जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक करने का महत्वपूर्ण अवसर है। वर्ष 1989 से मनाए जा रहे इस सप्ताह का उद्देश्य यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना है। वर्ष 2022 में 4 लाख से ज्यादा सड़क हादसे हुए, जिनमें 1 लाख से अधिक लोग मारे गए। हमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
राजेश कुमार चौहान, जालंधर
त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली विधानसभा चुनाव राहुल गांधी के मैदान में कूदने के बाद दिलचस्प हो गया है। उन्होंने सीलमपुर में चुनावी सभा में मुस्लिम वोट बैंक को साधने के साथ ही आरक्षण, जातिवार जनगणना और अडानी-अंबानी के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी को घेरते हुए इसे त्रिकोणीय लड़ाई का संकेत दिया। केजरीवाल ने पलटवार करते हुए राहुल पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया। चुनावी दंगल अभी जारी है, और यह घमासान और भी बढ़ेगा।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली